विद्यालयों में आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आजादी के अमृत महोत्सव 75 वें वर्षगांठ मनाते हुए 15 अगस्त को 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वन कार्यालय सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिवालय, विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालय, बैंक शाखाओं में सादगी से राष्ट्रीय ध्वज फहराए गये।
पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक डॉ अल्बेल केरकेट्टा, थाना परिसर में थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। यहां पर अंचल अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बीडीए कॉलेज पिछरी में प्राचार्य रवींद्र कुमार सिंह, उच्च विद्यालय अंगवाली में प्रभारी प्रधानाध्यापक जयदेव नाथ, राजकीय मध्य विद्यालय में एचएम राधेकृष्ण रजवार, जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर में आमंत्रित प्रतिनिधि फुसरो के समाजसेवी बिनोद कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया।
यहां सचिव देवब्रत जयसवाल, प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती, मुखिया एवं अन्य उपस्थित थे। इंडियन बैंक शाखा में प्रबंधक सुशील कुमार हांसदा, उर्दू मकतब में एचएम हैदर अली, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में नगीना हरिजन, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सेवानिवृत शिक्षक बुजुर्ग मोहन राम शर्मा ने प्राचार्य आनंद मोदक एवं अन्य की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराए।
अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने अन्य महिला, पुरुष प्रतिनिधियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया। प्रायः सभी विद्यालयों के छात्र, छात्राओं द्वारा आकर्षक तिरंगा रैली निकालने के साथ ही राष्ट्रीय गान के अलावे एकल व सामूहिक नृत्य भी आयोजित किये गए। इस अवसर पर अंगवाली के राजकीय मध्य विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती शिशु/विद्यामंदिर का रैली आकर्षक रहा।
286 total views, 1 views today