नेशनल फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन का उद्धघाटन

एस.पी.सक्सेना/नई दिल्ली। नेशनल फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन का उद्धघाटन  एक अक्टूबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (India Government) के राष्ट्रीय प्रिंसिपल कंसलटेंट वॉलंटरी ब्लड डोनेशन अधिकारी डॉ सुनील गुप्ता के हाथों निर्माण भवन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार में संपन्न हुआ।

बोकारो झारखंड के ब्लड मैन (Blood Man) हरबंस सिंह सलूजा को फेडरेशन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनित किया गया।
विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर नई दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बोकारो के हरबंस सिंह सलूजा ने अपना 40वां रक्तदान किया।

फेडरेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्या एवं हरबंस सिंह सलूजा ने संयुक्त रूप से फेडरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करेगी, जिसमें संपूर्ण भारत के अलग-अलग राज्यों से सिर्फ स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था ही जुड़ेंगी।

उन्होंने बताया कि अब तक फेडरेशन में 13 राज्यों से कुल 80 संस्थाएं जुड़ चुकी हैं। फेडरेशन के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रुति जैन एवं राष्ट्रीय प्रबंधक पारुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस संगठन में महिलाओं को इस क्षेत्र में आगे लाने के लिए महिला प्रकोष्ठ का निर्माण किया गया है, जिस वजह से महिलाओं को स्वैच्छिक रक्तदान में आगे लाया जा सके।

राष्ट्रीय प्रबंधक रामाशीष ने फेडरेशन के मिशन विजन 2025 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक संपूर्ण भारत को उनके फेडरेशन द्वारा ब्लड रिप्लेसमेंट मुक्त करने की योजना है, जिसके तहत शत-प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान के कार्य प्रणाली पर जोर देना हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य है।

जिससे कभी किसी मरीज को ब्लड के लिए या रक्तदाता के लिए परेशान ना होना पड़े। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से डॉ सुनील गुप्ता ने फेडरेशन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

उक्त मौके पर फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदीप कुमार कुंडू (आसाम), राष्ट्रीय प्रबंधक संजीव सोनी (नई दिल्ली), राष्ट्रीय संयोजक निपुन शर्मा (पंजाब) एवं सर्वेश कुमार शुक्ला (यूपी), युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव विकल्प गोस्वामी (यूपी), राष्ट्रीय उपसचिव कौशल शर्मा (बिहार), उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उमंग शर्मा, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मो. शरीफ खान, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संजीव मेहता, नई दिल्ली राज्य समिति के संरक्षक रोशन राज, आदि।

नई दिल्ली राज्य समिति प्रबंधक दीपक कुमार सहित फेडरेशन के सदस्य एवं संगठन सदस्य बहू-बेटी-कुटुंब फाउंडेशन वाराणसी से अरुण वर्मा, संपूर्ण ग्रामीण विकास मंच चंदौली से सतीश चंद्र साहू, श्रीश्री 1008 दिगंबर जैन ट्रस्ट वाराणसी से विशाल जैन, बहू बेटी कुटुंब फाउंडेशन के उपाध्यक्ष केशव गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

 570 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *