प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के कथारा कोलियरी मैं फिटर के पद पर कार्यरत इंद्रदेव मांझी (Indradev Manjhi) का बीते दिनों कोरोना बीमारी के कारण निधन हो गया था। उक्त जानकारी राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि स्व इंद्रदेव मांझी एक कुशल कामगार के साथ-साथ राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के समर्पित कार्यकर्ता थे। इनके निधन से उनके सहकर्मी साथी को गहरा आघात लगा है। उनके निधन की सूचना पर संघ का प्रतिनिधिमंडल शाखा सहायक सचिव महमूद अंसारी के नेतृत्व में शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव सहयोग संगठन तथा बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल सिंह के सहयोग से पूरा करने का भरोसा दिलाया।
सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी गंभीर महामारी के बीच जोखिम भरा कार्य कोयला मजदूर कर देश के विकास में अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। कोयला मजदूर को कोरोना के तहत उक्त बीमारी के कारण निधन पर सहयोग राशि 15 लाख के जगह कम से कम 25 लाख रुपया मिलना चाहिए। शोक संतप्त परिवार में इंद्रदेव मांझी की पत्नी अविवाहित पुत्री एवं पुत्र मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल में नागेश्वर टुडू, बिंदु चंद हेंब्रम आदि शामिल थे।
272 total views, 1 views today