पीआरडब्ल्यू को टीआर में समायोजन करने की मांग
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (Labour Union) कथारा क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल 30 अगस्त को महाप्रबंधक से कार्यालय में भेंटकर क्षेत्र के समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिसमें मुख्य रुप से श्रमिकों को पदोन्नति, मजदूरों के आवासों का रख-रखाव, पूजा के पूर्व कॉलोनी की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मती आदि मुद्दों पर चर्चा किया गया।
उपरोक्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किए जाने का प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया। बैठक में शामिल यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक से कहा कि क्षेत्र में पीआरडब्ल्यू के पद पर कार्यरत श्रमिकों को टीआर में समायोजन करने की मांग लंबे समय से करने के बावजूद उक्त मामले का निपटारा नहीं हो पाना चिंता का विषय है।
कहा गया कि तीन दिनों के अंदर अगर मामले का निष्पादन नहीं हुआ तो संगठन द्वारा घेराव प्रदर्शन का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी के अलावा संगठन की ओर से क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, आशीष चक्रवर्ती, इस्लाम अंसारी, मोहम्मद शमीम सहित अन्य शामिल थे।
263 total views, 1 views today