प्रतिष्ठान की रीढ है कोयला मजदूर-पीएम प्रसाद
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल बीते 7 जून को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में सीसीएल (CCL) के सीएमडी पीएम प्रसाद से मिला। सीएमडी से मिलकर कोयला श्रमिकों के समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उक्त जानकारी राकोमयू सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह ने दी।
सिंह ने कहा कि सीएमडी (CMD) से भेंट में राकोमयू प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के मजदूरों को शुद्ध रूप से पेयजल की आपूर्ति करने, सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी में अल्ट्रासाउंड मशीन (Ultrasound Machine)) की सुविधा बहाल करने, सेंट्रल हॉस्पिटल में नर्स की कमी को दूर किए जाने, कथारा, भुरकुंडा तथा अन्य माइंस जो सिटीओ और ईसी के कारण उत्पादन बंद है प्राथमिकता के आधार पर खदान को चालू किए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा कहा गया कि सीसीएल में कार्यरत वैसे मजदूर जिनका पेंशन मद में पैसा काटा गया और जो पेंशन के हकदार नहीं हुए पेशन मद में काटे गए पैसा को सूद सहित वापस किए जाए।
इसके अलावा सीसीएल में मजदूरों को प्रशिक्षण दिए जाने, ऑपरेटर तथा स्वीपर की कमी को दूर किए जाने, गंभीर रूप से बीमार हुए श्रमिकों का उचित इलाज करवाने, सीएमपीएफ और पेंशन मजदूरों का सही समय पर भुगतान की प्रक्रिया लागू किए जाने, आदि।
सीसीएल में डिपार्टमेंटल छोटी गाड़ी और स्कूल बस का आयात करने, कथारा क्षेत्र में फायरभैन की व्यवस्था किए जाने, माइंस में सुरक्षा का समुचित ध्यान दिए जाने, सर्वे ऑफ मशीन के बदले नए मशीन दिए जाने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
इस संबंध में सीएमडी प्रसाद द्वारा सार्थक पहल करते हुए समस्याओं को दूर किए जाने का भरोसा जताते हुए उत्पादन बढ़ाए जाने की अपील की गयी। साथ ही संबंधित समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए दूर करने का बात कही।
साथ हीं सीएमडी ने कहा कि सीसीएल प्रतिष्ठान की रीढ है कोयला मजदूर। सीएमडी के समक्ष समस्याओं को रखते हुए रीजनल अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय ने कहा की श्रमिक की वेलफेयर प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत से कुशल कामगार पदोन्नति के लाभ से वंचित है।
श्रमिकों में इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रीजनल अध्यक्ष गिरजा शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार, सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, मुख्यालय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी, एसके सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
500 total views, 1 views today