कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की एजेंडा वार्ता

एजेंडा वार्ता में महाप्रबंधक सहित सभी विभागाध्यक्ष रहे मौजूद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 22 फरवरी को राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन की एजेंडा वार्ता हुई।

एजेंडा वार्ता में क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, विभागाध्यक्ष सुरक्षा सुनील गुप्ता, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार सहित अन्य विभाग के प्रमुख शामिल रहे। वही यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, गणेश राम, शक्ति सिंह सहित संगठन के सदस्यगण शामिल रहे।

वार्ता में महाप्रबंधक ने उत्पादन-उत्पादकता सहित डिस्पैच की पूरी वस्तुस्थिति को रखने का कार्य किया। कहा कि प्रतिदिन 15-16 हजार टन कोयला के उत्खनन होने और इसे 20 हजार के बाद क्षेत्र अपने घाटा अनुपात को कम कर सकेगा। वही वर्तमान में नगेटिव ग्रोथ की मात्रा कम होने, मार्च के द्वितीय सप्ताह तक इसे पूरी तरह खत्म कर दिए जाने की आशा जाहिर की। साथ हीं कहा कि इस कार्य में यूनियन का सहयोग अपेक्षित है। इसका सभी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। महाप्रबंधक संजय कुमार ने अपेक्षा जाहिर किया कि कथारा क्षेत्र के विकास में श्रमिक संगठन का अपेक्षित सहयोग मिलते रहेगा।

राकोमयू क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि उत्पादन और उत्पादकता के क्षेत्र में भरपूर सहयोग देने का कार्य होगा। कहा कि ज़ब तक श्रमिक जमात खुशहाल नही हो, अपने कार्य स्थल पर मानसिक शांति के साथ काम नही करें। फिर कोई भी व्यक्ति कैसे अपनी दक्षता का शत प्रतिशत उपयोग कर सकता है।

क्षेत्रीय सचिव और जीएम यूनिट के सचिव शक्ति सिंह ने आवास मरम्मति, पेयजल की समुचित उपलब्धता, श्रमिकों के समय पर पदोन्नति, महिलाओ के लिए शौचालय, कामगारो के लिए संडे, संवेदनशील पद पर विराजमान कामगारों का नियम अनुसार स्थानांतरण, विवाह मंडप, जीम की सुविधा, कथारा के मुख्य मैदान में ड्रेस चेंर्जिंग रूप, संगीत क्षेत्र से जुड़े सदस्यों के लिए वाद यंत्र, श्रमिक संगठन का कार्यालय, श्रमिकों का आवास आवंटन, हाऊसिंग कमेटी, वेलफेयर कमिटी की नियमित बैठक, कॉलोनी में समुचित लाईट आदि समस्याओ के समाधान की पहल करने की मांग की।

महाप्रबंधक ने प्रत्येक विभाग को एक निर्धारित समय के दौरान मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। वही विभागध्यक्षों को इस बात की भी जीएम ने निर्देशित किया कि निर्धारित समय के दौरान वे खुद सभी चीजों का निरीक्षण कर अवलोकित करेंगे कि जमीन पर कितना कार्य सुचारु रूप से हुआ है। वार्ता का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल ने किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा वैरिस्टर सिंह, गणेश राम, नागवंत प्रसाद, मो. मिनाजुल आबेदिन, मो. नूर आलम, खगेश्वर रजक, सतीश वर्णवाल, कृष्ण दयाल सिंह, विनय राम, विकास कुमार सिंह, नचिकेता, लूईस कुमार, अरविंद कुमार, रफीक आलम आदि वार्ता में शामिल थे।

 47 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *