बेरोजगारों को मिलेगी अवसर
मुश्ताक खान/मुंबई। आसमान छूती महंगाई और लॉक डाउन ने देशवासियों की कमर तोड़ दी है।
लॉक डाउन के दौरान नौकरी गवां चुके लोगों व बेरोजगार युवकों के लिए पूर्व मंत्री व महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Maharashtra Pradesh Congress Committee) के कार्यकारी अध्यक्ष मो. आरिफ (नसीम) खान के नेतृत्व विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चांदीवली तालुका के जरीमरी में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 30 सदस्यों की टीम को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर कई बेरोजगार युवकों को योग्यतानुसार रोजगार मुहैया कराने के लिए विभिन्न कंपनियों से चर्चा भी की गई।
मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी सेल के 15 और स्वं-रोजगार प्रकोष्ट के 15 सदस्यों को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मो. आरिफ (नसीम) खान द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
चांदीवली तालुका रोजगार और स्व-रोजगार प्रकोष्ठ के साथ-साथ मर्चेंट सेल के विभिन्न कार्यकर्ताओं को खान द्वारा चयनीत कर इस विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की सहायता करने की जिम्मेदारी दी गई।
चयनीत सदस्यों में मुंबई रोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष जयवंत लोखंडे को बनाया गया। वहीं स्व-रोजगार प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संजय सिंह संभालेंगे। इसके अलावा जिला अध्यक्ष के तौर पर शमीम शेख, तालुका अध्यक्ष प्रदीप शाह होंगे।
ट्रेडर्स एसोसिएशन के तालुका अध्यक्ष राज्य प्रतिनिधि मोहम्मद गौस शेख को बनाया गया। इस अवसर पर जिला सचिव अतुल मघाडे और महिला तालुका अध्यक्ष माया खोत, ब्लॉक अध्यक्ष एंथनी चेट्टियार, रामभाऊ गजकोश, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, हरीश दुबे सहित तालुका के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today