स्कूल फी में 50 फीसदी कटौती करे सरकार
मुश्ताक खान/ मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आरिफ मोहम्मद नसीम खान (Mohammed Arif Naseem Khan) ने राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड को एक पत्र लिखा है। उक्त पत्र में उन्होंने स्कूली छात्रों की फीस में 50 फीसदी की कटौती व किश्तों पर फीस जमा करने की सुविधा मुहैया कराने की वकालत की है।
उन्होंने कहा है की कोरोनाकाल के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है। इससे बेरोजगार हुए अभिभावकों के बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए फीस में कटौती व किश्तों पर फीस जमा कराने की सुविधा दी जाए।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं पूर्व राज्य मंत्री आरिफ मोहम्मद नसीम खान ने राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड को लिखे पत्र में कोरोनाकाल का हवाला देते हुए स्कूली छात्रों के फीस में 50 फीसदी की कटौती व किश्तों पर फीस जमा करने की सुविधा देने की अपील की है।
चूंकि पिछले दो वर्षों से लगातार लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान बड़ी संख्या लोग बेरोजगार हुए हैं। ऐसे में लॉक डाउन की मार झेल रही जनता की माली हालात दिनो दिन बिगड़ती जा रही है। इससे देश का भविष्य कहलाने वाले छात्रों की शिक्षा पर काफी असर पड़ रहा है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में राज्य के लगभग सभी स्कूलों में ऑन लाईन पढ़ाई हो रही है। इससे स्कूल प्रबंधन को बिजली बिल व स्कूल की इमारत के रख-रखाव आदि का खर्च पूरी तरह से बच रहा है। ऐसे में अगर फीस की रकम को आधा कर दिया जाए तो स्कूल वालों का कोई नुकसान नहीं होगा।
1,114 total views, 1 views today