धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में नरकी पंचायत में 29 दिसंबर को शीतलहरी और कपकपाती ठण्ड को देखते हुए स्थानीय मुखिया बेबी देवी के द्वारा 75 कम्बल गरीबों के बीच वितरण किया गया। प्रत्येक वार्ड में 5 – 5 कम्बल दिया गया।
कंबल वितरण (Blanket distribution) के मौके पर मुखिया बेबी ने ग्रामीण रहिवासियों के बीच कहा कि अगले दो तीन दिनों से ठंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। ठंड से बचे रहने के लिए मोटे वस्त्र अलाव का अवश्य उपयोग करें।
इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप रविदास, बबनी हेम्ब्रम, झमन गंझु, रेणु देवी, गुलाब महतो (उप मुखिया), सधनी देवी, मुरली महतो, सिमोती देवी, सुधीर कुशवाहा (रोजगार सेवक), प्रदीप राम, दीनु रविदास इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
237 total views, 1 views today