नरभेराम कंपनी का महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम

पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में बड़बिल तहसील के भद्रासाही पंचायत अंतर्गत टोंटो गांव में स्थित नरभेराम पावर एंड स्टील कंपनी हमेशा स्थानीय रहिवासियों का साथी रही है। कंपनी ने पर्यावरण सुधार के साथ-साथ आसपास के गांवों में रहिवासियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में अग्रणी रहा है।

महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए कंपनी ने छुथु खेती और फिनाइल उत्पादन जैसी दो पहल की हैं। इसी सिलसिले में कंपनी की ओर से 5 नवंबर को भद्रसाही स्थित सामुदायिक केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भद्रासाही ग्राम पंचायत की सरपंच प्रमिला नाइक शामिल हुईं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य यसवंत नायक, नरभेराम कंपनी के उपाध्यक्ष सहानंद राणा, मानव संसाधन विभाग के सौभाग्य रंजन बेहरा, प्रशांत मोहंती उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुदूर राउलकेला से शाहनारा खातून ने कार्यक्रम में भाग लेकर आसपास के गांवों के लगभग 25 स्वयं सहायता समूहों की सैकड़ों महिलाओं को फिनाइल तैयार करने का प्रशिक्षण दिया। कंपनी ने पहले भी दो बार इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन कुछ महिलाएं इस प्रक्रिया को ठीक से समझ नहीं पाईं।

इसलिए शहानारा ने महिलाओं को बहुत ही सरल तरीके से समझाया कि कैसे नवीनतम तकनीक को अपनाकर कम लागत में अधिक कमाई की जा सकती है। साथ ही कंपनी ने महिलाओं को छट्टू की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया और छट्टू के बीज भी मुफ्त उपलब्ध कराए।

कंपनी के उपाध्यक्ष ज़दानंद राणा ने कहा कि कंपनी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक सभी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तैयार है। सरपंच प्रमिला नायक ने कहा कि माताएं सुधरेंगी तो देश सुधरेगा। माताओं को लैंगिक भेदभाव भूलकर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कमाई के कई रास्ते है, लेकिन कंपनी ने हमें जो मौका दिया है, उसे हमें कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

कहा कि यह कंपनी स्थानीय है। कंपनी तथा स्थानीय रहिवासी दोनों के बीच अच्छे संबंध बने रहने चाहिए। प्रशांत मोहंती ने कहा कि कंपनी आने वाले दिनों में कई अच्छे सुधार कदम उठाने जा रही है, जो स्थानीय रहिवासियों के लिए हैं।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *