प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर के नमामि गंगे भारत वंदना घाट पर 11 जनवरी की संध्या त्रिवेणी महाआरती का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कौनहारा महातीर्थ हाजीपुर के तत्वाधान में नारायणी, महाआरती का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही इस घाट के साथ एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गया।
इस संबंध में हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अमावस्या की तिथि पर त्रिवेणी महाआरती, कोनहारा महातीर्थ के सौजन्य से भारत वंदना घाट पर एक नई परम्परा की शुरुआत की गयी है। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक महीने अमावस्या के दिन नारायणी महा आरती का आयोजन होगा।
हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चन्द्र शास्त्री एवं महाकाल बाबा कोनहारा के नेतृत्व में नारायणी महा आरती संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के सदस्यगण समेत पहाड़ी चक रहिवासी मुकुल सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
मालूम हो कि मां तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ के माध्यम से हाजीपुर के सुप्रसिद्ध कौनहारा घाट पर प्रत्येक पूर्णिमा तिथि को त्रिवेणी महाआरती का आयोजन होता है। इस अवसर पर सम्मान समारोह, गोष्ठी आदि का आयोजन किया जाता है। इस बार नारायणी नदी के पश्चिमी किनारे भारत वंदना घाट पर यह आयोजन किया गया जो प्रत्येक माह के अमावस्या तिथि को आगे भी आयोजित किया जायेगा।
149 total views, 1 views today