अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। गंगा बचाओ अभियान के तहत सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के कालीघाट पर यूनिवर्सल सतयुग स्टेज इंडिया न्यास के तत्वाधान में 28 नवम्बर की संध्या नारायणी महा आरती का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार महाआरती धनुष कुटीर आश्रम न्यास दक्षिणेश्वर कालीघाट हरिहर क्षेत्र सोनपुर के गंगा अर्चक दलों द्वारा किया गया। इस मौके पर संत बाबा बालक दास ने कहा कि गंगोत्री से गंगासागर तक गंगाजल की अविरलता, निर्मलता, स्वच्छता अभियान एवं धार्मिक जागरण की दृष्टि से प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने के साथ साथ गंगाजल की पवित्रता को अक्षुण्ण और गतिशील बनाने के अभियान के तहत यह आरती एक प्रयास है।
इस आयोजन में श्रीभगवान राम के नेतृत्व में महाकाल बाबा, अर्जुन, अनिल, अविनाश, अभिषेक, संजय, कुंदन, निरंजन कुमार, मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार, सिकंदर कुमार, सोहन कुमार, बिट्टू, मनोहर कुमार, मोहन प्रसाद, सुरेंद्र ठाकुर, भुवनेश्वर ठाकुर आदि ने भाग लिया।
इस अवसर पर श्रीश्री 108 महंत विनोद दास महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर नारायणी महा आरती का शुभारंभ किया गया। साथ में श्रीभगवान राम, महंत रघुवर दास महाराज, प्रधान पुजारी बोधू दास, हरि भक्त आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
225 total views, 1 views today