ईद और रामनवमी को लेकर एनएपीएल ने कामगारों के बीच बांटे बोनस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल (नूरावी ग्रुप) ने बेरमो के इतिहास में 29 मार्च की देर संध्या एक नया अध्याय जोड़ दिया। ईद व् रामनवमी पर किसी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा पहली बार बेरमो के इतिहास में अपने कामगारों को वेतन के अलावे अतिरिक्त बोनस का भुगतान किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल के चेयरमैन रवि रंजन चौबे ने बताया कि उनकी कंपनी सदैव मजदूर हित को प्राथमिकता देती रही है, ताकि कंपनी का उत्तरोत्तर विकास व् छवि बेहतर हो सके। साथ हीं कामगारों का मनोबल उच्च स्तर पर बना रहे। उन्होंने बताया कि ईद तथा रामनवमी पर्व को लेकर कंपनी द्वारा मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए उनके मूल वेतन के अलावा प्रति मजदुर एक-एक हजार का अतिरिक्त बोनस व कोल ट्रिपर को 5 हजार का अतिरिक्त भुगतान किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कंपनी द्वारा होली के अवसर पर भी मजदूरों को बोनस दिया गया था। आज की यह भुगतान राशि कामगारों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया है।

चेयरमैन चौबे ने बताया कि जारंगडीह स्थित उनके 155 कर्मी नियमित रूप से कार्यरत हैं, जिन्हें वोनस राशि उनके बैंक खाता में भेजा जा चुका है। इस अवसर पर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा तमाम कामगारों को कार्यालय परिसर में इफ्तार पार्टी और रात्रि डिनर की व्यवस्था की गई थी, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन के अलावा फलाहार, मिष्ठान की भी व्यवस्था की गई थी।

मौके पर सीसीएल जारंगडीह आउटसोर्सिंग प्रभारी अंजनी कुमार सिंह के अलावा आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम बापी रॉय, प्रिंस राज, दीपक पांडेय, रैयत विस्थापित मोर्चा जारंगडीह शाखा अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, जियाउल अंसारी, मनोज ठाकुर, संतोष नायक, ललित रजक, गौतम राम, मुकेश मुंडा, वसीम अंसारी आदि उपस्थित थे।

 95 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *