प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन (Jharkhand Local Body’s Employ Federation) के बैनर तले बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के सफाई मजदूरों और वाहन चालकों द्वारा अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले 12 दिनो से लगातार हड़ताल पर हैं। इससे नप क्षेत्र के रहिवासियों को इन दिनों खासे परेशानी झेलना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार फुसरो नगर परिषद कार्यालय के समक्ष फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में करीब 100 की संख्या में सफाई कर्मी तथा चालक घरना पर बैठ गए है। अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण नगर परिषद क्षेत्र में साफ- सफाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।
वार्ड संख्या 13 के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित गुड्डू सिंह के घर के पीछे का नाली जाम होने के कारण क्वार्टर में गंदी पानी प्रवेश कर रहा है। जिसके वजह से परेशानी हो रही है। इसी तरह से फुसरो और करगली बाजार के चौक – चौराहे सहित कॉलोनी और बस्तियों में गंदगी का अंबार लग गया है। जिसके कारण रहिवासियों को परेशानी हो रही है।
199 total views, 1 views today