प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र नगर परिषद के सीसीएल क्षेत्र में 3 दिनों से पाइप लाइन (Line pipe) फट जाने से जलापूर्ति बाधित है। इसे लेकर नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया द्वारा 13 जून को स्थल का निरीक्षण किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीएल क्षेत्र बीएंडके महाप्रबंधक एम के राव से जब तक सुचारू ढंग से पानी आपूर्ति नहीं होती है उसको लेकर नगर परिषद एवं सीसीएल क्षेत्र द्वारा टैंकरों से सामंजस्य बैठाकर पानी आपूर्ति हेतु वार्ता की गई।
महाप्रबंधक राव (Genral manager MK Rao) द्वारा जिस क्षेत्र में जलापूर्ति संकट पाइप लाइन के कारण बाधित हुई है जब तक पाइपलाइन नहीं बनती है तब तक उक्त स्थलों पर टैंकर से पानी आपूर्ति हेतु बात कही गई।
248 total views, 1 views today