श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्म उत्सव
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थान नौलखा मन्दिर में बीते 27 अगस्त, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र में आधी रात को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही सारा वातावरण नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जय हो से गूंज उठा।
इस मौके पर श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार, भादो मास की अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र में आधी रात को कान्हा का जन्म हुआ था।
आज पड़ने वाला जन्माष्टमी काफी खास है, क्योंकि मंगलवार को योग बन रहा है, जैसे द्वापर युग में बना था। आज मंगलवार के दिन रोहिणी नक्षत्र, जयंत योग के साथ-साथ चंद्रमा वृषभ और सिंह राशि में सूर्य विराजमान हैं। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्म के रोचक प्रसंगों को सुनाकर भक्तों को भाव विह्वल कर दिया।
इस प्रकार देवस्थान में बारह बजे रात्रि तक भजन कीर्तन और झांकी उत्साह पूर्वक चलता रहा। झूले पर भगवान श्रीलड्डू गोपाल, श्रीकृष्ण राधा रानी, श्रीवेङ्कटेश, श्रीदेवी, भूदेवी का दिव्य दर्शन होता रहा। अर्ध रात्रि ठीक बारह बजे नंद को आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की आनन्द से गाते हुए सिर पर श्रीलड्डू गोपाल लिए भगवान के गर्भ गृह से स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज निकले।
कहली और वाद्य यंत्र बजने लगा। श्रद्धावान श्रद्धापूर्वक नाच-नाच कर गाते हुए जन्मोत्सव मनाया। उत्सव के बाद भगवान को महाप्रसाद खिलाया गया। उपर्युक्त अवसर पर मन्दिर प्रबंधक नन्द कुमार राय, समाजसेवी लाल बाबू पटेल, धर्मेन्द्र सिंह मुन्नाजी, ज्ञानेन्द्र सिंह टुनटुनजी, विनय कुमार चौबे, दिलीप झा, ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर तिवारी, रमाकान्त सिंह, फूल देवी, कान्ति देवी सहित सैकड़ों भक्तगण सम्मिलित हुए।
97 total views, 2 views today