नेम प्लेट और बोर्ड की 9 वाहनों की जांच में 3 वाहनों पर धारा 179 (1) के तहत आर्थिक दंड वसूला गया-डीटीओ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। निजी वाहनों पर अनाधिकृत नेम प्लेट एवं संगठन का बोर्ड लगाकर घूमने वालों पर 28 जून को बोकारो शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर उपायुक्त राजेश सिंह (Deputy commissioner Rajesh singh) के निर्देश पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। विशेष जांच अभियान बोकारो जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।
जानकारी के अनुसार जांच अभियान के दौरान प्रेस, पुलिस से लेकर सभी निजी व सरकारी वाहनों पर लगे नेम प्लेट और बोर्ड की कुल 9 वाहनों की जांच की गई, जिसमें जांच के दौरान कुल 3 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 179 (1) के अंतर्गत आर्थिक दंड वसूला गया। बाकी बचे वाहनों के नेम प्लेट और बोर्ड को हटाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि वाहनों पर गलत तरीके से नेम प्लेट और बोर्ड लगाना अवैध है। यदि प्रस्तावित अधिसूचना में वर्णित पदनामो के अलावा यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई किया जाएगा तथा संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज भी किया जाएगा।
493 total views, 1 views today