नौसेना द्वारा पत्रकारों को संगठित करने की कवायद
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राष्ट्रीय मीडिया (National Media) घरानों के चुनिंदा पत्रकारों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन सप्ताह का पाठ्यक्रम, 22 अगस्त को मैरीटाइम वारफेयर सेंटर (MWC), मुंबई में शुरू हुआ।
चीफ ऑफ स्टाफ (Chief of Staff) पश्चिमी नौसेना कमान ने उद्घघाटन भाषण दिया और निदेशक एमडब्ल्यूसी ने पाठ्यक्रम के 30 प्रतिभागियों का स्वागत किया। DCC का उद्देश्य सभी स्तरों पर पत्रकारों का एक पूल बनाना है जो सशस्त्र बलों को समझते हैं और समुद्री वातावरण से संबंधित कहानियों पर रिपोर्टिंग (Reporting) करते समय डोमेन के बारे में जानते हैं।
एक सप्ताह के नौसैनिक लगाव के दौरान, प्रतिभागियों को नौसेना और तटरक्षक बल के विषय विशेषज्ञों द्वारा संबोधित किया जाएगा। पत्रकारों को नौसेना के संचालन, नौसेना कूटनीति, मानवीय सहायता और आपदा राहत और नौसेना और तटरक्षक बल के संगठनात्मक ढांचे सहित नौसेना के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराएंगे।
प्रतिभागी भारतीय नौसेना (Indian Navy) और तटरक्षक बल के जहाजों, पनडुब्बियों और नेवल डॉकयार्ड, मुंबई का भी दौरा करेंगे। भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत पर एक समुद्री उड़ान पाठ्यक्रम के नौसैनिक चरण का मुख्य आकर्षण है, जो पत्रकारों को समुद्र में नौसेना के संचालन में एक अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।
213 total views, 1 views today