एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा में ईद धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर इस्लाम को माननेवालो द्वारा स्टाफ कॉलोनी स्थित मस्जिद में जाकर अकीदत के साथ ईद की नमाज अता की। साथ हीं एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। यहां पूर्ण शांति के साथ ईद संपन्न हो गया।
उक्त जानकारी देते हुए बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने बताया कि ईद के अवसर पर सभी धर्मों को माननेवालो ने मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर गिले शिकवे भूलकर आपसी भाईचारा निभाने की बात कही। वहीं क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर को इस मौके पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह स्वयं निरीक्षण कर रहे थे। उनके निर्देश पर थाना के सअनि बैजू मरांडी दल बल के साथ मुस्तैद थे।
इस अवसर पर इमाम मौलाना समीम हसन के द्वारा नमाज अदा करवाया गया। मौके पर बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद के द्वारा तमाम नमाज अदा करने वालों को ठंडा का सेवन करवाया गया। मौके पर सेक्रेटरी रहीमुल्लाह, शमीम अहमद, इस्लाम कुरैशी, जमील सैफ अहमद, मोहम्मद हसन, महमूद हसन, मो. कमाल अहमद, साबिर अंसारी मौजूद थे।
135 total views, 1 views today