प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत स्थित करगली फिल्टर प्लांट (Kar gali filter plant) के निकट दामोदर नदी तट पर बीते 28 मार्च को ‘नमामि गंगे’महोत्सव को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने पंचायत के तत्कालीन मुखिया निशा देवी के साथ ‘देवनद दामोदर’ की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुये भव्य आरती उतारी।
यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों के समक्ष दामोदर नदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज तक ये दामोदर हमारी प्यास बुझाते रहा है। अब हम सब का यह कर्तव्य है कि इसे सुरक्षित बचायें रखें। मुखिया निशा देवी ने कहा कि दामोदर झारखंड की जीवनदाता नद है। यह सौभाग्य की बात है कि ये महान जीवनदाता नदी हमारे पंचायत से होकर गुजरता है। इसलिए इसे निर्मल व स्वच्छ बनाए रखने का दायित्व हमसब के उपर है। मौके पर समाजसेवी अकलेश्वर ठाकुर, अरुण गिरि, कार्तिक रविदास सहित सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
289 total views, 2 views today