दामोदर नदी तट पर पर हुआ भजन सहित रंगारंग कार्यक्रम
नदियों और जलाशयों की साफ सफाई पर गंभीर रहना चाहिए-विधायक
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद द्वारा आयोजित गंगा उत्सव (नमामि गंगे) के तहत दामोदर उत्सव 2021 हिंदुस्तान पुल के दामोदर नदी तट पर आरती के साथ संपन्न हो गया। पुजारी ब्रह्मदेव पांडेय ने विधिवत पूजा अर्चना कराया।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन राकेश कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी रूबी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दामोदर नदी की सामूहिक आरती और स्वच्छ रखने के सामूहिक संकल्प सभा में उपस्थित गणमान्यो ने लिया।
मौके पर उपस्थित बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह (Bermo MLA Kumar Jai mangal) ने कहा कि जल ही जीवन है। हमें जल संरक्षण और नदियों व अन्य जलाशयों की साफ-सफाई पर गंभीर रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से नदियों को स्वच्छ रखने और जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। कलाकार जयप्रकाश चौहान द्वारा भजन सहित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
आरती में शामिल होने वालों में एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ एस सी झा, ईओ मनोज कुमार, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बीडीओ मधु कुमारी, मुखिया ललन सिंह, पूर्व मुखिया मीरा सिंह, युवा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष आर उनेश सहित गिरिजा शंकर पांडेय, मधुसूदन प्रसाद सिंह, भोलू खान, प्रमोद सिंह, श्यामल सरकार, सिम्मी सिंह, पम्मी सिंह, साधु बाउरी, आदि।
कृष्ण कुमार चांडक, जयराम सिंह, मदन महतो, कैलाश ठाकुर, महेंद्र चौधरी, केदार सिंह, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, पार्षद अजय जयसवाल, भरत वर्मा, अरुण सिंह, श्रीकांत मिश्रा, अशोक चौहान, अशोक मंडल, दीपक महतो, राजेश्वर सिंह, राजीव कुमार, पंकज अग्रहरि, जेई राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
290 total views, 1 views today