ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट डैम में 28 मार्च की संध्या नमामि गंगा (दामोदर) स्वक्षता कार्यक्रम के तहत गंगा आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं पूर्व विधायक सह मंत्री बिहार सरकार छत्रु राम महतो ने किया।
इस अवसर पर पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया एवं गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने पुष्प दे कर विधायक को सम्मानित किया।
मौके पर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन, जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा, जिला जज दितीय अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा, एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम दीपक कुमार साहू, आदि।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिंहा, रूपम स्मृति टोपनो, साक्षी श्रीवास्तव, शिवांगी प्रिया एव श्वेता सोनी, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, सत्येंद्र नारायण पासवान, पेटरवार प्रखंड उप-प्रमुख दामोदर ठाकुर, गोपाल जी विश्वनाथन, सत्यम कटरियार, कोस्तुभ क्रिश, अभिनित नंदन, शिवम कटरियार, आर्या अरूण, श्रूति कुमारी, बिन्नी विश्वनाथन, अनिकेत नंदन,आदि।
डुग्गू कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित होकर संध्या सात बजे गंगा आरती किये। इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीण रहिवासियों ने भी आरती में भाग लिया। अविनाश कुमार धनबाद झांकी एवं रामगढ़ झांकी टीम के द्वारा कई आकर्षक कार्यक्रम (Program) प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। नृत्य और संगीत कार्यक्रम को खास तौर पर बच्चों ने पूरा आनंद उठाया।
193 total views, 1 views today