विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। नाबार्ड बैंक द्वारा कंडेर में कार्यक्रम आयोजित कर किसानों के बीच सरसों के बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में कंडेर स्थित प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कंडेर में नाबार्ड बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 29 अक्टूबर को किसानों के बीच सरसों के बीज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ लम्बोदर महतो दर्जनो किसानों के बीच अपने हाथों से सरसो बीज का वितरण किया।
साथ हीं उन्होंने कहा कि किसानों को इस तरह से प्रोत्साहन मिलने से खेती को बढावा मिलेगा। आजीविका अच्छी तरह से चल सकेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे क्षेत्र के 352 किसानों को बीज, खाद, सिंचाई की सुविधा आदि दिया जाना है।
मौके पर बोकारो के डीडीएम, ब्लॉक बीटीएम, जिला परिषद सदस्य अरविन्द कुमार, कंडेर मुखिया, समाजसेवी इन्द्रनाथ महतो, पंचदेव महतो, लोकनाथ साव, काशीनाथ महतो, भुनेश्वर महतो, प्रभु महतो सहित आजसू पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
148 total views, 1 views today