प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज में बीते 25 फरवरी को नैक की तैयारी को लेकर प्राचार्य कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में नैक की तैयारी के लिए गठित सभी समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए।
ज्ञात हो कि, उच्च शिक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के वैसे सभी महाविद्यालयों को नैक ग्रेडिंग के लिए चिट्ठी भेजा गया है, जिसमें नैक का पहला साइकल समाप्त हो गया है। जिसमें केबी कॉलेज बेरमो का नैक साइकल एक महीना में समाप्त हो गया।
समीक्षा बैठक में कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी सिन्हा द्वारा कॉलेज के नैक की तैयारी की जानकारी ली गई तथा समीक्षा की गई। कॉलेज के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ एके राय महतो द्वारा नैक की तैयारी की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई तथा नैक के संबंध में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कॉलेज का नैक ग्रेडिंग जल्द कराया जाएगा। इस बैठक में आइक्यूएसी, नैक तथा विभिन्न समितियों के सदस्य एवं कोऑर्डिनेटर प्रो. एल एन राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, प्रो. साजन भारती, प्रो. नीला पूर्णिमा तिर्की, आदि।
प्रो. मधुरा केरकेट्टा, प्रो. नितिन चेतन तिग्गा, प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. अमित कुमार रवि, प्रो. पीपी कुशवाहा, कर्मचारी संघ के रविंद्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, सदन राम, विक्रम सिंह, रवि प्रकाश यदुवेंदु, मोहम्मद साजिद, सीएस मिश्रा, विमल कुमार, एससी झा, दीपक कुमार, पुरुषोत्तम चौधरी, संतोष राम, राजेश्वर सिंह, कलावती, सुसारी, भगन, बालेश्वर आदि उपस्थित थे।
130 total views, 1 views today