एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मेरे पुत्र की हत्या कर दी गई है। मेरा पुत्र आत्महत्या नहीं कर सकता। उक्त बातें बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो प्रखंड के सावित्री कॉलोनी जारंगडीह निवासी सीसीएल कर्मी स्वर्गीय सुधीर सिंह की मां सुधा देवी ने 5 दिसंबर की संध्या जगत प्रहरी को कही।
ज्ञात हो कि, सीसीएल कर्मी 27 वर्षीय युवा सुधीर सिंह का उसके जारंगडीह के सावित्री कॉलोनी स्थित कंपनी आवास में बीते 4 दिसंबर की सुबह फंदे से झूलता शव बरामद किया गया था। बोकारो थर्मल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
इस संबंध में मृतक सुधीर सिंह की मां ने बताया कि उनका पुत्र पूर्व में हीरोइन का सेवन करता था। इधर कुछ दिन पूर्व उसने ड्रग्स नहीं लेने की कसम खाई थी। वह अब केवल शराब पीता था। पीड़िता के अनुसार मृत्यु पूर्व उसके पुत्र का तीन चार लड़कों के साथ बीते 3 दिसंबर की देर रात्रि 10 से 11 बजे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी उसके पड़ोसी सुदर्शन सिंह की पत्नी ने उसे दी।
पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह अपनी मामी का देहांत होने के कारण बिहार की राजधानी पटना गई थी। पीड़िता ने बताया कि घटना की सूचना पाकर जब वह यहां आई तब उसे बताया गया कि सर्वप्रथम उसका पुत्र का फंदे से झूलता शव उसके पड़ोसी सूदर्शन सिंह का पुत्र राजू द्वारा देखा गया। राजू ने हीं इसकी सूचना पड़ोसी स्वर्गीय उमेश सिंह की पत्नी को दी।
किसी सूदखोर अथवा अन्य किसी से मृतक द्वारा पूर्व में कर्ज लिए जाने तथा एटीएम आदि उक्त के पास होने के संबंध में पीड़िता ने मीडिया को बताया कि उसके पुत्र का ना तो मोबाइल मिल रहा है और ना ही एटीएम कार्ड।
महिला ने इस बात की तस्दीक की कि उसके पुत्र द्वारा पूर्व में किसी से कर्ज लिया गया था, लेकिन कर्ज देने वाला कौन था इस बारे में उससे मिलाने की बात उसे राजू ने हीं कही थी।
महिला ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिस तरह से पंखा खोलकर उसका नट बोल्ट एवं प्लास आदि व्यवस्थित तरीके से रखकर छोटा पट्टा (बेल्ट) से उसका पुत्र का शव फंदे से लटका था यह कहीं से भी आत्महत्या नहीं हो सकता। क्योंकि महिला के अनुसार उसका पुत्र केवल शराब पीता था। महिला के अनुसार शराब के नशे में उसका पुत्र कैसे उक्त घटना को अंजाम दे सकता था।
पीड़िता ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के बाद से उसका पड़ोसी युवक राजू जो उसके पुत्र का अभिन्न मित्र था उसे अब तक नहीं दिखा है और ना ही वह पुलिस के समक्ष आया है। इसलिए संदेह की कड़ी उस ओर जाता है। महिला के अनुसार इस मामले की जांच कर जो भी दोषी है उसके विरुद्ध वे कार्रवाई की मांग करती है।
इस संबंध में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने मोबाइल से संपर्क करने पर बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा शव बरामदगी की वस्तु स्थिति के आधार पर मामले की जांच कर यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
491 total views, 1 views today