रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सूबे के मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद ने 22 फरवरी को कसमार प्रखंड के हद में गर्री पंचायत के तेलमुगा में मार्केट कंपलेक्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां मार्केट कांप्लेक्स के बनने से क्षेत्र के रहिवासियों को रोजगार का अवसर मिलेगा। इस उद्देश्य को लेकर उनके द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देना तथा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।
इस दौरान मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर संवेदक बैजनाथ कुमार, दीपक कुमार, प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, कार्यकर्ता सूरज प्रकाश जायसवाल, मनीष जायसवाल, सिकंदर कपरदार, गुलजार अंसारी, मोबिन अंसारी, जानी बाबू, शेर आलम, अब्दुल अंसारी, तनवीर आलम, विकास पांडेय, दिलबर जानी आदि उपस्थित थे।
29 total views, 29 views today