विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। चुनावी मैदान में कई लोग अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके बावजूद मेरी ईमानदारी हीं मुझे जीत दिलाएगी। उक्त बातें मुखिया पद प्रत्याशी अशोक केवट ने कही।
गोमिया प्रखंड (Gomiyan block) के हद में ललपनिया स्थित कोदवाटांड पंचायत के ईमानदार छवि के मुखिया प्रत्याशी अशोक केवट ने 25 अप्रैल को कहा कि मैंने गरीबी देखा है। गरीबी में जिया हूं। ग़रीबी में पला बढ़ा हूं। एक गरीब का क्या दर्द होता है, मुझसे बेहतर कोई नहीं जान सकता।
उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए उन्होंने मुखिया प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कराया। अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो मेरी प्राथमिकता होगी उन कामों को करना जो बहुत जरूरी है। मेरे पंचायत में बहुत से ऐसे गरीब गुरबा आज भी हैं, जिनका वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास तक नहीं बना।
रोड में गंदा पानी में बहता रहता है। आज तक उसका कोई हल नहीं हुआ। सड़कों का भी हाल बेहाल है। उन्होंने कहाँ कि मैं ईमानदारी पूर्वक अपने पंचायत के लोगों का कई वर्षों से सेवा करते आ रहा हूं। रहिवासियों के आशीर्वाद से निश्चित रूप से इस चुनाव में मुझे जीत मिलेगी। प्राथमिकता के आधार पर मैं सारे कामों को करूंगा।
370 total views, 1 views today