विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। भारत सहित तीन देशों में साइकिल से घूम कर बुक ऑफ इंडिया में नाम दर्ज करवाना मेरा लक्ष्य है। उक्त बातें पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी सुप्रियो दास ने बीते 5 सितंबर की देर संध्या एक भेंट में कही।
बोकारो जिला के हद में गोमियां में बीते 5 सितंबर की रात्रि पहुंचा पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से सुप्रियो दास ने बताया कि उसके सफर का मुख्य उद्देश्य ट्रैवलिंग ऑफ कल्चर के ऊपर किताब लिखना है। दास ने बताया कि बंग्लादेश एवं भूटान जाकर अगले वर्ष 2024 के फरवरी माह में उनका सफर खत्म होगा।
अभी तक तेरह हजार किलोमीटर सफर तय कर चुके हैं, जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान घूम चुके हैं। उन्होंने आगे और तैंतीस हजार किलोमीटर की सफर तय करने की बात कही। दास ने कहा कि सफर के दौरान हर जगह मुझे प्यार मिला।
रहन सहन अलग रहने के बावजूद हम एक हैं। रात के समय मंदिर या फिर पेट्रोल पंप में रात बिताते हैं। सफर शुरु करने से पूर्व उनका वजन 85 किलोग्राम था, किंतु अभी सफर के दौरान उनका वजन 25 केजी कम हो गया है।
उन्होंने कहा कि घर से दूर है किंतु लक्ष्य पूरा करने का एक जुनून भी है। साथ हीं बुक ऑफ इंडिया में अपना नाम दर्ज करवाना उनकी सोंच है। आज के युवकों के लिए संदेश देते हुए दास ने कहा कि साइकिल चलाने से सेहत अच्छी होती है। हर युवा को साइकिल चलाना चाहिए।
128 total views, 1 views today