एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस) यूनिट वन द्वारा कॉलेज परिसर में 4 मार्च को मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की।
इस अवसर पर मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत स्वयसेवकों द्वारा युवा छात्र छात्राओं को सफल मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। छात्र छात्राओं ने ड्राइंग, रंगोली, स्लोगन, हाथों पर मेहंदी लगाकर, पोस्टर, सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान आदि द्वारा युवा मतदाताओं मे जागरूकता पैदा किया गया।
यहां प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने मेरा पहला वोट देश के अभियान मे कॉलेज परिसर के छात्र छात्राओं को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश का नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। लोकतंत्र का निर्माण हमारे मतदान से ही संभव है।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के माध्यम से सशक्त लोकतंत्र का निमार्ण किया जाना है। उन्होंने कहा कि मतदान का सही व सार्थक प्रयोग हेतु युवा मतदाताओं मे मतदान के प्रति जागरूकता पैदा किया जा रहा है।
मौके पर एनएसएस स्वयं सेवकों समेत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमीत कुमार, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदु, मो. साजिद, दीपक कुमार, बालेश्वर यादव, करिश्मा, संजय, भगन घासी आदि उपस्थित थे।
94 total views, 1 views today