सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। आए दिन एटीएम के माध्यम से होनेवाले फ्राॅड की खबरें सुर्खियों में रहती है। इस बार मुजफ्फरपुर पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए एक नये एटीएम लूट गिरोह का भांडाफोड़ किया है। इस एटीएम गिरोह के पास से अत्याधुनिक सामान जैसे एटीएम क्लोन मशीन तथा लाखों रूपये बरामद किये गये है।
घटना की सूचना देते हुए एक अक्टूबर को सिटी एसपी राजेश कुमार ने एटीएम फ्रॉड गिरोह के उपर से रहस्य उठाते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर जिला के हद में पानापुर ओपी प्रभारी के द्वारा एटीएम फ्रॉड गिरोह का खुलासा किया गया है। पकड़े के गए अपराधियों के नाम हरिलाल सहनी, विशाल कुमार, अजय कुमार , दीपक कुमार तथा शेखर कुमार है। पकड़े गए अपराधियों में से दो की अपराधिक छवि रही है। दोनों के खिलाफ ब्रहमपुरा तथा पानापुर थाना में पूर्व से मामला दर्ज है।
ज्ञात हो कि मीनापुर थाना के हद में पानापुर ओपी क्षेत्र से पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने एटीएम, नगदी लाखो रुपये, हथियार सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से एटीएम कार्ड, एटीएम क्लोन मशीन तथा लाखो रुपया सहित हथियार भी बरामद हुआ। पुलिस ने 3 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 1 एटीएम क्लोन या स्वैप मशीन, 18 एटीएम कार्ड के साथ 3.40 लाख रूपये, 7 मोटरसाईकिल, 20 स्मैक की पुड़िया और 5 मोबाईल जब्त किया गया।
359 total views, 1 views today