मुजफ्फरपुर को मिला डिवीजन का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल टिकटिंग स्टेशन पुरस्कार

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेल के हद में सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन ने एक बार फिर अपनी दक्षता और तकनीकी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। मुजफ्फरपुर स्टेशन को डिवीजन का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल टिकटिंग स्टेशन का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकट बिक्री के क्षेत्र में पूरे पूर्व मध्य रेल में सबसे अधिक टिकट बिक्री का रिकॉर्ड बनाते हुए मुजफ्फरपुर स्टेशन ने डिवीजन स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रौशन कुमार द्वारा मुजफ्फरपुर के बुकिंग सुपरवाइजर तथा मंडल कमर्शियल इंस्पेक्टर (डीसीआई) को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर यूटीएस (अनरिजर्वब्ड टिकटिंग सिस्टम) कार्यालय को डिवीजन का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल टिकटिंग स्टेशन पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस अवसर पर स्टेशन को निम्नलिखित सम्मान प्रदान किए जाएंगे जिसमें
₹10 हजार नकद पुरस्कार राशि, ईडब्ल्यूएम प्रशस्ति प्रमाण पत्र शामिल है।

विशेष प्रशंसा समारोह में दिया जायेगा सार्वजनिक सम्मान

सोनपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने 17 मई को भेंट में कहा कि मुजफ्फरपुर स्टेशन की टीम ने डिजिटल टिकटिंग के क्षेत्र में जो प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता दिखाई है, वह पूरे मंडल के लिए प्रेरणास्पद है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा, पारदर्शिता और समय की बचत मिलती है। साथ हीं पूर्व मध्य रेल यात्रियों को डिजिटल माध्यम से अधिकाधिक टिकटिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कहा कि ऐसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टेशनों को समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहा है।

 40 total views,  40 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *