प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के राजस्व गांव नावाडीह में एक टोले के दो लोगों के बीच हुए मारपीट मामले का समझौता 27 अक्टूबर को प्रबुद्ध जनों के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया।
मामले के संबंध में बताया जाता है कि, बीते 26 अक्टूबर को डुमरियाटांड़ निवासी गोपाल करमाली ने पेटरवार थाना में एक आवेदन दिया, जिसमे टोला हीरटांड़ के दो युवकों शशि करमाली एवं पिंटू सिंह पर बीच मार्ग में पटाखे फोड़ने से मना करने पर उसके साथ मारपीट एवं गाली, आदि।
ग्लोज करने का आरोप लगाया गया। पुलिस मामले पर कार्रवाई करती इसके पूर्व क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के हस्तक्षेप से दोनो पक्ष के बीच लिखित रूप से आपसी समझौता हो गया। इसकी प्रति पेटरवार थाने को भी दी गई है।
समझौते के प्रपत्र में आवेदक सहित दोनो आरोपी एवं गवाह के तौर पर पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन, ग्रामीण विजय करमाली एवं सोमर करमाली ने हस्ताक्षर किए है।
.
192 total views, 1 views today