विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। चटनियां बागी में जलसे के साथ मस्जिद की ढलाई में मुस्लिम धर्मावलंबियों की भारी भीड़ उमर पड़ा। यहां दान दाताओं का तांता लगा रहा।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में साड़म के चटनियां बागी में अंजुमन इसलाहुल मुस्लिमिन कमेटी की ओर से 15 जनवरी को मस्जिद की छत ढलाई के अवसर पर भव्य जलसे का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे। साथ ही मस्जिद की छत ढलाई में बढ़ चढ़कर योगदान देने के लिए उत्साहित दिखे।
यहां आयोजित जलसे में मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, कुतुबद्दीन, हबीब आलम, दिलशाही एवं चार पीरो तरकीत मौजूद थे। मौलानाओं ने मंच पर तकरीरे पढ़ी। इनकी तकरीरो को सुनने के लिए बड़ी संख्या में बूढ़े, नौजवान, बच्चे एवं महिलाएं मौजूद थी।
मौके पर समाजसेवी व् पूर्व जिप सदस्य सूरज लाल सिंह, सदर गुलाम वारिस, सेक्रेटरी जाफिर, कैशियर नजरूल, सदस्य मो. मोकिम, आरिफ, अकबर, ताजिम, बारिश, सलीम, सैयद सहित
सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे।
300 total views, 1 views today