प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। मुस्लिम समुदाय द्वारा 21 जुलाई को त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) क्षेत्र में बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। पूर्व निर्धारित समयानुसार प्रातः 7:30 बजे कुछ लोग मस्जिद में तो बहुतों ने अपने घरों में नमाज अदा की।
बकरीद के मौके पर एक दूसरे को मुबारक बाद दिए। फिर मौलाना मुस्तकीन के नेतृत्व में कुर्बानी की रस्म की शुरुआत हुई। पेटरवार थाना की ओर से राकेश कुमार दास, काली चरण सुंडी, दंडाधिकारी बतौर बीईईओ कर्मकार ने पूरे मुहल्ले का जायजा लिया और प्रतिनिधियों से मिलकर त्योहार में शांति बनाए रखने की सलाह दिया।
मौके पर मुहल्ले के रियाज अहमद, एनायत हुसैन, लालू उर्फ सुलेमान अंसारी, इसराइल अंसारी आदि कई गणमान्य मौजूद थे।
230 total views, 1 views today