एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा झारखंड की राजधानी रांची के बरियातु स्थित केंद्र में 17 जून को एक बच्ची को अंग प्रत्यारोपित किया गया। उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी एवं विकलांग सहायता समिति सदस्य हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने दी।
उन्होंने बताया कि बीते 9 जून से 17 जून तक विकलांगता सहायता समिति द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें दर्जनों कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण कर शारीरिक रूप से विकलांगो को हो रही दिक्क़तों को दुर करने का प्रयास किया गया। राजू भाई ने बताया कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण पुरी तरह निःशुल्क था। जिसका खर्च समिति द्वारा वहन किया गया है।
उन्होंने बताया कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा बीते 9 जून से 15 जून के बीच निशुल्क हाथ श्रवण यंत्र दिया गया। इस सप्ताह सहायक अध्यापक डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश स्टडी यूनिवर्सल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड सुधांशु शेखर जो काफी विद्वान है तथा शारीरिक विकलांग के बाद भी अध्ययन एवं अध्यापन में खुद को इतना नवीन करते हुए अपने को विकलांग नहीं महसूस होने देते हैं द्वारा दो फूल, दो श्रवण मशीन दाहिने और बाएं दोनों बैसाखी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ललित केडिया, सचिव नेमीचंद अग्रवाल, विजय छापड़िया, प्रमोद कुमार, रतन अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, हरीश दोशी उर्फ राजू भाई आदि उपस्थित थे।
108 total views, 1 views today