निकाली गयी जल शोभा यात्रा, दर्जनों श्रद्धालु हुए शामिल
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सिंहनगर स्थित श्रीश्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ 6 मई को किया गया। यहां निकाली गयी भव्य जल शोभा यात्रा, जिसमें दर्जनों श्रद्धालुगण शामिल हुए।
पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन जल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से शिव मंदिर होते हुए देवनद दामोदर पहुंची। दामोदर तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने कलश भरा।
इसके बाद शोभा यात्रा फुसरो बाजार व गोरांग कॉलोनी होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान सूर्य की तपिश भी श्रद्धालुओं के कदम को रोक नहीं पायी। भक्ति गीत-संगीत से सराबोर श्रद्धालु पुरे राह भक्तिपूर्ण उल्लास में दिखे।
इस अवसर पर यज्ञ के यजमान ओमप्रकाश चौधरी व उनकी धर्मपत्नी सालू देवी की अगुवाई में यात्रा संपन्न हुई। इसके बाद 7 मई को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व 24 घंटा का अखंड हरिकीर्तन होगा। बलिया के दया व्यास व टीम को इसके लिए मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया है। जबकि 8 मई को भंडारा व पूर्णाहूति के साथ कार्यक्रम संपन्न होगी।
मौके पर वरीय कांग्रेसी नेता गिरिजाशंकर पांडेय व प्रदीप सिंह, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह, आभाष कुमार, देवतानंद दूबे, भरत वर्मा, माणिक दिगार, प्रशांत सिंह, महेश सिंह, प्रमोद सिंह, गुड्डू सिंह, दयाशंकर चौधरी, राघवेंद्र प्रताप उर्फ तुफानी, रामकुमार सिंह, विजय, डब्लू सिंह, अशोक सिंह, तपन घोष, संजीत सिंह, राजकुमार आदि नगरवासी मौजूद थे।
180 total views, 1 views today