रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सुदूरवर्ती मुरहुलसुदी स्थित मध्य विद्यालय के दो छात्रों ने सीएमएमएसएस (झारखण्ड मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा) 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कसमार प्रखंड का नाम रोशन किया है।
जानकारी के अनुसार सीएमएमएसएस परीक्षा परिणाम के क्रम संख्या 1490 के छात्र प्रवीण कुमार महतो ने अनारक्षित कोटि में 66.67 प्रतिशत और क्रम संख्या 2300 के छात्र बीसी एनेक्सर वन केटेगरी में आशीष कुमार महतो ने 63.89 प्रतिशत अंक लाकर सफलता प्राप्त की है। इसके तहत बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक हर वर्ष 12 हजार रुपए की छात्रवृति दी जाती है।
बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के सचिव चंद्रभूषण कपरदार ने 28 नवंबर को कहा कि बच्चों को मेहनत का फल मिला है। उन्होंने कहा कि सहयोगी शिक्षक का बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने के कारण ही आज बच्चे कोई भी प्रतियोगिता में अच्छे अंक प्राप्त कर पा रहे हैं। कपरदार ने स्कूल के बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देने को कहा, ताकि स्कूल का नाम रोशन हो सके। साथ ही सहयोगी शिक्षकों को बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
मौके पर एसएमसी अध्यक्ष दुखन राम महतो, भाषा शिक्षक विजय दास, कला शिक्षक सुशील कुमार, विज्ञान शिक्षक आशुतोष कुमार, सहायक अध्यापक त्रिलोचन कुमार, नरेश कुमार महतो, बिरेन सिंह मुंडा एवं अन्य शिक्षकों ने सफल छात्रों बधाई दी है।
19 total views, 19 views today