मामले की जांच में जुटी पेक-नारायणपुर थाना की पुलिस
प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट के कोठी गांव में बीते 8 दिसंबर को एक 6 वर्षीय मासूम की कुदाल से काट कर हत्या कर दिया गया। मृतक डेविड राज हरलाडीह रहिवासी कोठी गांव में अपने ननिहाल में रहता था। घटना बीते 8 दिसंबर की देर शाम की बतायी जा रही है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पेक-नारायणपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दूसरे दिन 9 दिसंबर को पोस्टमार्टम हेतु तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। हत्या के शक में मृतक के चाचा जानकी महतो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में पेक-नारायणपुर थाना प्रभारी अजय लिंडा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। साथ ही घटना की गहराई से जांच भी किया जा रहा है। इस हत्याकांड का जल्द ही उद्भेदन कर हत्यारे को गिरफ्तार करने की बात थाना प्रभारी ने कही है।
मृतक की मां हारलाडीह रहिवासी रुकवा देवी ने घटना के बाद पेक-नारायणपुर थाना में शिकायत आवेदन देकर हत्या का आरोप अपने भैसूर जानकी महतो के ऊपर लगते हुए थाना में कांड क्रमांक-55/24 के तहत मामला दर्ज करवाया है।
जिसमें मृत बालक की मां एवं उसके पति विनोद महतो ने अपने 6 वर्षीय पुत्र डेविड राज कोठी गांव में अपने नाना गोरी लाल महतो के साथ रह रहा था। मृत बालक की मां ने जानकी महतो के उपर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि भैसुर जानकी बराबर डेविड के साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था। रूपा देवी के दो पुत्री और एकलौता पुत्र था। हत्या के बाद मृत मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
79 total views, 1 views today