गंगोत्री प्रसाद/हाजीपुर (वैशाली)। बीते 17 मई को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित मार्केट के पीछे झाड़ी से हत्या कर फेंके गए एक युवक का शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान छोटी मड़ई मोहल्ला रहिवासी मो. असलम के पुत्र मो. अमन के रूप में किया गया था।
उक्त घटना को लेकर मृतक के पिता ने नगर थाना हाजीपुर में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल ने अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले छोटी मड़ई रहिवासी मो. हलीम के पुत्र मो. अली को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि मो. अली से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने एक अन्य बदमाश मोहल्ले के ही किशोरी पासवान के पुत्र राजेश कुमार उर्फ गोलू पासवान के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गोलू को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के निशानदेही पर ही पुलिस ने घटना स्थल के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मो. अली के विरुद्ध जीआरपी थाना में चोरी का एक कांड दर्ज होने की जानकारी मिली है।गिरफ्तार आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि मृतक मो. अमन उन दोनों का साथी था।
तीनों मिलकर चोरी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। इस दौरान तीनों का एक दूसरे के घर आना जाना होता रहता था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक मो. अमन का गोलू के ममेरी बहन के साथ प्रेम प्रसंग था, जो गोलू को नागवार लगता था।
बताया गया कि तीनों में चोरी के पैसे बंटवारे को लेकर भी पूर्व से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन दाेनों ने मिलकर चोरी करने की बात बताकर मृतक को घर से बुलाकर ले गया तथा रात में ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
278 total views, 1 views today