मुंशी की संदिग्ध मौत कांड का हो उच्च स्तरीय जांच-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
बेहोशी की हालत में नवगछिया से मुंशी को पुलिस अस्पताल ले गई जहाँ हो गयी मौत
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के एक बड़े व्यवसायी अमित एजेंसी के मुंशी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। उसे बेहोशी की हालत में नवगछिया से पुलिस अस्पताल ले गई थी, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मुंशी अभय पासवान मौत कांड का उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की है। उन्होंने मिली जानकारी के आधार पर कहा है कि दिवंगत मुंशी अभय पासवान बीते 19 सितंबर की देर शाम से गायब था।
दूसरे दिन 20 सितंबर को वह बेहोशी की हालत में नवगछिया में मिला। उसे बेहोशी की हालत में स्थानीय पुलिस ईलाज के लिए अस्पताल ले गयी, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। माले नेता सिंह ने इस संदेहास्पद मौत कांड की उच्च स्तरीय जांच कर सच्चाई जनता के सामने लाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
101 total views, 1 views today