मई के पहले सप्ताह में मनपा चुनाव के आसार

कोरोना और बढ़ी हुई सीटों के कारण हो रही देरी!

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (मनपा ) चुनाव मई के पहले या दूसरे सप्ताह में होने के आसार हैं, इसे लेकर सभी दल अपनी – अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। मनपा चुनाव (Municipal elections) में देरी का मुख्य कारण वार्डों के परिसीमन में बदलाव और बढ़ाई गई की सीटों को माना जा रहा है।

फिलहाल सीटों की परिसीमन के निर्धारण का काम चल रहा है। इसके बाद ही चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा। बता दें कि पहले मनपा के 227 सीट थे, जिसे बढ़ा कर 236 कर दिया गया है। यानि पहले की तुलना में 9 सीटों का इजाफा हुवा है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार के निकाय चुनाव में कहीं बंगाल तो कहीं उत्तर प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी।

गौरतलब है की मनपा का पांच साल का कार्यकाल 7 मार्च को समाप्त हो रहा है, इस बार स्थायी समिति की बैठक (Committee meeting) इस निगम की आखिरी बैठक होने की संभावना है।

नगर निगम अधिनियम के प्रावधान के अनुसार, स्थायी समिति 50 लाख रुपये की लागत के किसी भी वित्तीय व्यय प्रस्ताव को साप्ताहिक बैठकों (Weekly meeting’s) में मंजूरी दे सकती है। लेकिन इससे अधिक रकम के मामलों में स्थायी समिति का फैसला मान्य होता है।

कोविड से संबंधित व्यय के लगभग 180 प्रस्ताव पेश किए जाने हैं, 27 सदस्यीय स्थायी समिति का नेतृत्व शिवसेना नेता और नगरसेवक यशवंत जाधव कर रहे हैं, जो कथित धन शोधन के लिए I-T विभाग से जांच का सामना कर रहे हैं। भाजपा (BJP) एमएलसी राजहंस सिंह ने मांग की है कि समिति के सभी प्रस्तावों को वापस लिया जाए।

पहले भी बढ़ती रही हैं सीटें

ऐसा पहली बार नहीं है जब मनपा की सीटों को बढ़ाया गया है। इससे पहले साल 1991 से 2001 के बीच में जनसंख्या में 22.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी, जिसके बाद 6 सीटों को बढ़ाया गया था। उस दौरान मौजूदा सीटों को 221 से 227 कर दिया गया था। इसी के मद्देनजर अब सीटों को बढ़ाया गया है।

2017 में जल्दी हुए थे चुनाव

बता दें कि 2017 में मनपा का चुनाव फरवरी के मध्य में हुआ था। पिछले चुनावों में शिव सेना को सबसे ज्यादा 97 सीटें मिली थी। वहीं, भाजपा को 82 सीटों पर कब्जा जमाया था।

इसके बाद कांग्रेस (Congress) ने 30 और राकांपा ने 9 सीटों पर जित दर्ज कराया था। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा एमएनएस (MNS) ने 7 और एआईएमआईएम के हाथ केवल 2 सीटें ही लगीं थी।

 507 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *