मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभियान का आयोजन
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड) (Jharkhand)। देवघर के उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम की टीम द्वारा 11 अक्टूबर को बाबा मंदिर प्रांगण, क्यू काम्प्लेक्स, संस्कार मंडप, फुट ओवर ब्रिज को पूर्ण रूप से सेनेटाइज किया गया। इसके अलावे मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
इस संबंध में जिला उपायुक्त सिंह द्वारा बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गयी कि कोरोना संक्रमण को कोई भी व्यक्ति हल्के में न लें। इससे बचाव हेतु सोशल डिस्टैंसिंग के महत्व को समझे। तभी जाकर हम कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना बचाव कर स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का अक्षरशः पालन करें। सिर्फ इतना हीं नहीं सभी लोग अपने दैनिक जीवन में साफ-सफाई एवं मास्क, हैंडवॉश व सैनिटाइजर को शामिल करें। स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी एहतियाती उपाय अपनाएं। इसके अलावा सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें व दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें, ताकि परस्पर सहयोग से हम इस मुश्किल घड़ी का सामना कर सके।
240 total views, 1 views today