प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर नगर निगम विकास मंच के संयोजक तथा कार्यकर्ताओं की बैठक 4 जुलाई को बिहार राज्य (Bihar state) अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान समस्तीपुर शहर के विभिन्न मुहल्लों में जलजमाव की यथावत स्थिति बने रहने पर चर्चा किया गया। इसे लेकर जिला पदाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल तथा उनके आश्वासन की चर्चा की गई।
जैसा कि सर्वविदित है कि पूर्व में नगर निगम विकास मंच के प्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की निकासी तथा नगर के बदहाल स्थिति पर चर्चा किया गया था।
बैठक में बताया गया कि दो जुलाई को नगर निगम विकास मंच के प्रतिनिधियों ने मिलकर शहर में जल जमाव तथा बदहाली की यथास्थिति बरकरार रहने पर फिर से जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया था। जल निकासी का कोई कार्य तीव्र गति से नहीं होने के कारण समस्याएं दिन पर दिन नगर में विकराल होते जा रहा है।
उक्त बैठक के दौरान नगर निगम विकास मंच के संयोजक श्याम सुंदर कुमार तथा सह संयोजक मनोज कुमार गुप्ता (Manoj kumar gupta) ने बैठक को संबोधित करते हुए पुन: 7 जुलाई को प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी से मिलने की बात कही।
जलजमाव और बदहाली तथा नगर में महामारी फैलने की आशंका को देखते हुए अतिशीघ्र जल निकासी कराने हेतु आगामी 14 जुलाई को नगर निगम विकास मंच के द्वारा प्रदर्शन तथा घेराव किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि इस समाचार के माध्यम से जिला पदाधिकारी से मांग किया जाता है कि अतिशीघ्र शहर के विभिन्न इलाकों से जल निकासी किया जाए तथा नगर निगम क्षेत्र के सभी भागों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में वार्ता के दौरान ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की बात की गई थी। अभी तक कहीं भी छिड़काव नहीं किया गया है l बैठक के दौरान श्याम सुंदर कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, मयंक कुमार, दीपक कुमार, विश्वास रंजन, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अनुपम कुमार, कुमार विपुल आदि उपस्थित थे। सभी लोगों ने नगर से अविलंब जल निकासी की मांग किया।
229 total views, 1 views today