सफाई के नाम चूना लगाते मनपा के ठेकेदार

भारी बारिश में ट्रैफिक जाम, घरों में घुसा गटर का पानी

मुश्ताक खान /मुंबई। महज एक दिन की बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है की मनपा के अधिकारियों ने जिन वार्डों का दौरा कर जायजा लिया था। उन्हीं वार्डों का खस्ताहाल है। मैं बात कर रहा हुं मनपा के एम पश्चिम और एम पूर्व की। इन वार्डों में नाले व गटरों की ढंग से सफाई नहीं होने के कारण उफान पर हैं। इतना ही नहीं नालियों का गंदा पानी रोडपर बहने के कारण लगभग हर तरफ ट्रैफिक जाम है।

इसके अलावा चेंबूर (Chembur) के विभिन्न इलाकों में बरसाती पानी झोपड़पट्टियों सहित सोसायटियों में घुस रहा है। बुधवार की सुबह से हो रही झमा-झम बारिश ने मनपा के अधिकारियों व ठेकेदारों की पोल परत दर परत खोलना शुरू कर दिया है।

चेंबूर विधानसभा

मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर में वार्ड क्रमांक 152 की हद में आने वाला सुश्रत हॉस्पिटल के पिछले हिस्से में रोड पर करीब 2 फीट पानी भरा है। यहीं पानी सोसायटियों में भी घुस रहा है। चूंकि निकासी का रास्ता अभी तैयार नहीं हुआ है। वहीं स्वस्तिक चेंबर, उमरशी बप्पा चौक से लेकर संत रविदास उड़ान पुल तक सुबह 10 बजे से करीब 11.30 तक पूरी तरह ट्रैफिक जाम रहा।

इस क्षेत्र में पोस्टल कॉलोनी, सुभाषनगर (Subhas Nagar) और एससीएलआर का भी बुरा हाल है। भारी बारिश के कारण रास्ता जाम है। कुछ ऐसी ही स्थिति सायन ट्रॉम्बे हाईवे (Sion Trombay Highway) पर स्थित सुमननगर और सायन ठाणे हाइवे पर भी देखने को मिल रहा है। चेंबूर के निचले इलाकों में बड़े छोटे नाले व नालियों की सफाई नहीं होने के कारण यहां के नागरीकों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। चेंबूर के आरसी मार्ग पर भी कई स्थानों पर जल जमाव देखा जा रहा है।

 

शिवाजीनगर गोवंडी विधानसभा

मनपा एम पूर्व की हालत बद से बदतर है। यहां शिवाजीनगर, गोवंडी, बैगनवाडी आदि झोपड़पट्टियों में कहीं गटर का पानी तो कहीं रोड का पानी झोपड़ों में घुस रहा है। इसी विभाग में ट्रांबे, चिता कैंप, बीएआरसी, टाटा इंस्टिट्यूट, पांजरा पुल, जय भोलेनगर आदि इलाके में कई स्थानों पर सड़क नहीं होने के कारण कीचड़ जम गया है। यहां की जनता अब अपने प्रतिनिधियों की तलाश कर रही है।

अनुशक्तिनगर विधानसभा

इस विधानसभा में मनपा एम पश्चिम व एम पूर्व भी आता है, यहां की जर्जर इमारतों के नागरीक भारी बारिश के कारण खौफ के साये में जी रहे हैं। मनपा एम पूर्व विभाग में गडकरी खान, प्रकाशनगर और प्रयागनगर से होकर गुजरने वाला बड़ा नाला उफान पर है। चूंकि बीएआरसी की पहाड़ियों का पानी भी इसी नाले से जाता है।

यहां प्रयाग नगर निवासी बाबू जाधव व उनके घर के आस-पास के झोपड़ों में पहाड़ी व बरसाती पानी घुसने से काफी सामान नुकसान हुआ। बताया जाता है की इस बार मनपा द्वारा छोटे नालों की सफाई के लिए दो ठेकेदारों को नियुक्त किया है। इन दोनों ठेकेदारों ने मनपा के अधिकारियों के साथ साठगांठ बना कर मनपा का धन लूटने का काम कर रहे हैं। यहां के समाजसेवकों का कहना है कि अब आरटीआई से इसका फैसला होगा।

 266 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *