आजाद के विरुद्ध बेरमो थाना में मामला दर्ज
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो थाना के पुराना बीडीओ ऑफिस (Old BDO Office) फुसरो स्थित राजनगर में दो भाइयों के बीच बीते 31मई को जमकर मारपीट हुई।
जिसमे मोहम्मद मुमताज को सिर में गंभीर चोट लगी। उसे अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो भेजकर इलाज कराया गया। सिर मे कट होने के कारण चिकित्स्कों को टांका लगाना पड़ा।
मोहम्मद मुमताज ने बेरमो थाना (Bermo Police) में इस संबंध में अपने भाई मोहम्मद आजाद पर जान से मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसके द्वारा दर्ज प्राथमिकी की जांच पड़ताल के बाद बेरमो थाना में मोहम्मद आजाद के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर (Station in-charge cum police inspector) शैलेश कुमार चौहान ने मामला जांच कर करवाई करने की बात कर रहे हैं। इस बीच दोनों पक्षो में समझौते की बात सामने आ रही है। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्ष के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है।
271 total views, 1 views today