प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राष्ट्रीय (National) मल्लखंभा प्रतियोगिता में चेंबूर के लोकमान्य शिक्षण संस्था द्वारा संचालित जवाहर विधा भवन में प्रशिक्षित एन जी आचार्य एंड डी के मराठे कॉलेज के छात्रों ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल्स (Silver Medals) अपने नाम किया है। इन छात्रों ने राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने कस लिए वहां गए थे।
इनमें डी के मराठे कॉलेज (DK Marathe College) की छात्रा मानसी मालुंजकर ने दो व्यक्तिगत तौर पर दो गोल्ड मेडल्स और स्वामी विवेकानंद कॉलेज के अभिषेक प्रसाद ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है।
वहीं शरद आचार्य स्पोर्ट्स सेंटर (Sports Center) की सीनियर खिलाड़ी रसिका पलांडे ने राष्ट्रीय पंच परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुई है। इन खिलाड़ियों के कोच सुनील गंगवने और मेंटर किसान कदम ने बधाई दी है।
313 total views, 1 views today