साभार/मुंबई । न्यू यॉर्क से मुंबई आ रही यूनाइटेड एयरलाइन के विमान में सफर के दौरान यात्रियों को शौच की दिक्कत का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार यूनाइटेड एयरलाइन की फ्लाइट संख्या UA-48 जो कि न्यू यॉर्क से गुरुवार को मुंबई के लिए रवाना हुई थी उसमें पानी की दिक्कत आन पड़ी।
इससे इकॉनमी क्लास के दो टॉइलेट बंद कर दिए गए। पूरे विमान में 14 घंटे के सफर के दौरान सिर्फ 2 टॉइलेट यात्रियों के प्रयोग के लिए शुरू थे। यूनाइटेड एयरलाइन प्रवक्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई पर संपर्क नहीं हो सका।
321 total views, 1 views today