मुंबई अल्पसंख्यक के सचिव बने पाशा जमेदार
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। घाटकोपर में राकांपा अल्पसंख्यक विभाग के जनसंपर्क कार्यालय का उदघाटन सांसद सुप्रिय ताई सुले व पार्टी के मुंबई अध्यक्ष सचिन भाउ आहिर ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक, पूर्व सांसद संजय दीना पाटील, चितरा वाघ, सैय्यद जलालुद्दीन के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार राकांपा मुंबई अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सोहेल खलील सुबेदार द्वारा आयोजित कार्यालय उदघाटन समारोह के बाद सांसद सुप्रिय सुले ने पार्टी को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा व मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार कि नियत साफ नहीं है, जिसका खामियाजा पूरी देश की जनता को भरना पड़ रहा है।
उन्होंने मोदी सरकार के मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी। श्रीमती सुले ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार गरीबी हटाना चाहती है या गरीबों? वहीं राकांपा के मुंबई अध्यक्ष सचीन आहिरे ने पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मनपा चुनाव में दम खम दिखाने की बात कही।
इसी तरह पार्टी के अन्य वक्ताओं अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष सोहेल खलील सुबेदार को जनसंपर्क कार्यालय को सही मौके पर उदघाटन कराने के लिए बधाई दी।
उन्होंने अपने भाषण मे कहा कि इस बार के मनपा चुनाव में राकांपा को अधिक से अधिक सीट हासिल करनी है। घाटकोपर पश्चिम के एल बी एस मार्ग पर स्थित नवल डिपो के सामने अल्पसंख्यक सेल के जनसंपर्क कार्यालय के उदघाटन संपन्न हुआ।
इस मौके पर पार्टी के लिए उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाशा जमादार को सोहेल सुबेदार और नगरसेवक हारून खान द्वारा मुंबई अल्पसंख्यक विभाग का सचिव बनाया गया। इसके लिए पाशा जमादार को दोनों नेताओं ने पत्र भी दिया। पाशा की नियुक्ति से कुर्ला विधानसभा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।
568 total views, 1 views today