मुंबई। मानखुर्द के मंडाला में गुरुवार की शाम अचानक लगी आग में 50 गोदाम और लगभग 150 झोपड़े जलकर खाक हो गए। इस आग में कई लोगों के झुलसने की जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों ने दी हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
आग मंडाला के भंगार मार्केट में लगी थी, जहां पर बड़े पैमाने पर केमिकल गोदाम और गैस का गोदाम होने के कारण आग फ़ैल रही थी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग ने 16 गाड़ियों और 10 पानी टैंकर का उपयोग किया गया। आग में दो लोग झुलस गए। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।
मिली जानकारी के अनुसार मानखुर्द के मंडाला के भंगार मार्केट में शाम लगभग छह बजे के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया। आग के बुझाने के लिए दमकल विभाग की ओर से 16 दमकल गाड़ियां और 10 पानी के टैंकर का उपयोग किया गया।
भंगार मार्केट में जिस जगह आग लगी थी, वहां पर बड़े पैमाने पर केमिकल गोदाम है और गैस का गोदाम है, जिसके कारण आग बड़ी मात्रा में फ़ैल गई। आग की चपेट में आने के दो लोग झुलस गए। दमकलकर्मियों ने बताया कि झुलसे दोनों व्यक्ति 15 से 20 प्रतिशत झुलस गए हैं, जिनका इलाज राजावाड़ी और शताब्दी अस्पताल में चल रहा है।
खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मियों को आग बुझाने में पूरी लगी थी। आग को देर रात तक बुझाने का काम जारी था। इस परिसर में बड़ी मात्रा में झोपड़पट्टी होने के कारण दमकल अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था और आग न फैले तथा लोग अधिक मात्रा में न जख्मी हों, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा था। मानखुर्द मंडाला में लगी आग में बेघर हुए लोगों को मनपा के तीन स्कूलों में रखने का इंतजाम किया गया है।
341 total views, 1 views today