साभार/ मीरा रोड। ठाणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच की काशीमीरा टीम ने सोमवार की दोपहर मीरा रोड क्षेत्र से 1000 व 500 के 28 लाख पुराने नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ठाणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच की काशीमीरा टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग मीरारोड के विजय पार्क में नकली नोट लेने आने वाले हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी शाहरुख़ सलीम मर्चेट, मंगेश गंगाराम गोठल व दीपक पांडुरंग खाडए को 28 लाख 10 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जाँच जारी है।
339 total views, 1 views today